यूपी में लखनऊ समेत 36 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी, सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक न निकलें बाहर

यूपी में लखनऊ समेत 36 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी, सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक न निकलें बाहर

मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह में गर्मी का तेवर और सख्त होगा। करीब चार डिग्री सेल्सियस तक उछाल देखी जा सकती है। फिलहाल राजधानी समेत राज्य के ज्यादातर जिलों में इस सप्ताह के आखिरी तक गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं है। बारिश की अभी संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं।

मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है